मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 30, 2024 3:12 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में आज और कल भारी बारिश के आसारः मौसम विभाग

उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में आज और कल कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत और नैनीताल में आज कुछ स्थानों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इस बीच, रुद्रप्रयाग जिले में आज पूर्वाह्न साढे दस बजे से सिंगोली-भटवारी जल विद्युत परियोजना के कुण्ड बैराज के सभी गेट खोलकर 280 क्यूमेक्स पानी मंदाकनी नदी में छोड़ा जा रहा है। पानी छोड़ने की यह प्रक्रिया दोपहर दो बजे तक चलेगी।

उधर, रुद्रप्रयाग-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कुण्ड तक यातायात के लिए सुचारू है। कुण्ड पुल के एबेटमेंट में कटाव होने से सुरक्षा की दृष्टि से इससे आगे सभी भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। भारी वाहनों के लिए कुण्ड-चुन्नी बैंड से कालीमठगेट वैकल्पिक मार्ग खुला है। वहीं, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लंगसी के समीप यातायात के लिए बाधित है।

वहीं, चमोली जिले में नंदप्रयाग-कोठियालसैंण के बीच ब्रेकडाउन होने से नंदप्रयाग और नंदानगर के साठ गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है।

इधर, टिहरी जिले के भिगुन गांव के लगभग चालीस परिवारों के 75 सदस्यों को अतिवृष्टि से आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचने के बाद राजकीय इंटर कॉलेज, विनकखाल में ठहराया गया है। अतिवृष्टि के बाद से विभिन्न स्थानों में पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हैं।