उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के आज अंतिम दिन नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से भाजपा के अजय भट्ट तथा कांग्रेस के प्रकाश जोशी ने पर्चे भरे।
अल्मोडा आरक्षित संसदीय सीट से भाजपा के अजय टमटा और कांग्रेस के प्रदीप टमटा ने नामांकन दाखिल किए। गढ़वाल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल ने पर्चा भरा। हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस के वीरेन्द्र रावत और बहुजन समाज पार्टी के मौलाना जमील अहमद काजमी ने नामांकन भरा। नामाकंन पत्रों की जांच कल होगी।