उत्तराखंड में आगामी 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। इसको लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यात्रा के सुगम और सुचारू संचालन के लिए सचिवालय स्थित मुख्य सचिव सभागार में आज टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया। इसका उद्देश्य आपात स्थिति से निपटने के साथ ही यात्रा को सफल बनाने के लिए विभागों के बेहतर सामंजस्य बनाना था। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने बताया कि चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला प्रशासन, भारतीय सेना, आईटीबीपी, पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल, लोक निर्माण विभाग, मौसम विभाग, वन, पर्यटन, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के साथ ही अन्य विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। गौरतलब है कि चारधाम यात्रा की तैयारियों को परखने के लिए आगामी दो मई को मॉक ड्रिल का अभ्यास भी किया जाएगा।
Site Admin | अप्रैल 30, 2024 8:52 अपराह्न
उत्तराखंड में आगामी 10 मई से शुरू होगी चारधाम यात्रा
