आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए उत्तराखंड में 11 हजार 729 पोलिंग बूथ स्थापित किये जा रहे हैं। देहरादून में पत्रकारों से बातचीत में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि सभी बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में सक्षम ऐप को 51 हजार 373 लोगों ने डाउनलोड किया है। इस ऐप के माध्यम से 1 हजार 623 लोगों ने डोली और 2 हजार 437 लोगों ने व्हील चेयर का अनुरोध किया है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए मतदान स्थलों पर 14 हजार 32 सहायक उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान हर बूथ पर ब्रेल आधारित बैलेट पेपर और निर्देशिका उपलब्ध कराई जाएगी।