उत्तराखंड में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 13 हजार 250 वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। निर्वाचन ड्यूटी में तैनात वाहन चालक और परिचालकों को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने देहरादून में पत्रकारों के साथ बातचीत में यह जानकारी दी।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव में तैनात सभी वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन कुल 10 हजार 91 वाहनों का प्रयोग मतदान कार्यों के लिए किया जाएगा।