उत्तराखंड में मॉनसून के दौरान आपातकालीन स्थितियों से बचने के लिए विभागीय स्तर पर तैयारियां को मजबूती दी जा रही है। इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों और विभिन्न रेखीय विभागों के लिए इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम- आई.आर.एस पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के प्रोफेसर शेखर चतुर्वेदी ने प्रशिक्षणार्थियों को वर्चुअली संबोधित किया और आपदा के समय आईआरएस के महत्व और उपयोगिता के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि आईआरएस एक ऐसी एकीकृत व्यवस्था है, जिसके माध्यम से आपदा के समय राहत और बचाव कार्यों को बेहतर तरीके से संचालित करने में मदद मिलती है।
उन्होंने बताया कि आईआरएस में सभी विभागों के कार्य और दायित्व तय किए गए हैं।