उत्तराखंड में आगामी निकाय चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों की तैयारी तेज हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में कांग्रेस नेताओं की बैठक आयोजित की गई। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निकाय चुनाव की तैयारी पर मंथन किया गया। सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पार्टी निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। सरकार पर निशाना साधते हुए श्री धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार निकाय चुनाव हार के डर से नही करा रही है।
वहीं बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कांग्रेस के इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सरकार निकाय चुनाव के लिए तैयार है।
गौरतलब है कि प्रदेश के सौ नगर निकायों का पांच वर्ष का कार्यकाल पिछले साल दो दिसंबर को खत्म होने के बाद इन्हें प्रशासकों के हवाले कर दिया गया था। इसके बाद राज्य सरकार ने जून 2024 में तीन माह के लिए प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ा दिया था, जिसके बाद प्रशासकों का यह कार्यकाल सितंबर माह में पूरा हो रहा था। लेकिन सरकार ने अगस्त माह में एक बार फिर तीन माह के लिए प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ा दिया है।
Site Admin | नवम्बर 11, 2024 1:16 अपराह्न
उत्तराखंड में आगामी निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने मंथन किया
