चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए लोक निर्माण विभाग सड़कों को गड्ढामुक्त कर और बेहतर बना रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चारधाम यात्रा सड़क मार्ग की जानकारी मांगने पर लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडेय ने बताया कि श्रद्धालुओं को बेहतर यातायात अनुभव उपलब्ध लिए नियमित रूप से फील्ड विजिट कर सड़कों के रख-रखाव की जानकारी ली जा रही है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान 10 मई को चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सभी सड़कों को आवागमन के लिए बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
Site Admin | मई 5, 2024 6:56 अपराह्न
उत्तराखंड में आगामी चारधाम यात्रा के शुरू होने से पहले लोक निर्माण विभाग सड़कों को गड्ढामुक्त करने में जुटा