उत्तराखंड में आगामी 22 जुलाई से कांवड यात्रा शुरू होने जा रही है। देहरादून पुलिस मुख्यालय में आयोजित अंतरराज्यीय और अंतरइकाई समन्वय बैठक में पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने सभी अधिकारियों से कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए सहयोग देने और सूचनाओं का अदान-प्रदान करने को कहा।
उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा की आड़ में उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि कांवड मेले की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन से की जाएगी।
उन्होंने सभी राज्यो से कांवड़ यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वालों पर नजर बनाए रखने को कहा है।