अल्मोडा लोकसभा सीट के चुनाव के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम सीसीटीवी से लैस रहेंगे और इनमें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि सल्ट, द्वाराहाट और रानीखेत विधानसभा क्षेत्रों के लिए द्वाराहाट में स्थापित स्ट्रांग रूम से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। उन्होंने नोडल अधिकारियों को मतदान कर्मियों के ठहरने, वाहनों के रुकने सहित अन्य व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
Site Admin | अप्रैल 1, 2024 3:38 अपराह्न
उत्तराखंड में अल्मोडा लोकसभा सीट के चुनाव के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम सीसीटीवी से लैस रहेंगे
