उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए आस्था का जन सैलाब उमड़ रहा है। अबतक 7 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम की यात्रा कर चुके हैं। केदारनाथ में कल रिकॉर्ड 37 हजार 480 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। अब तक 3 लाख 19 हजार से अधित तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम की यात्रा कर चुके हैं जिससे 11 दिनों में एक नया कीर्तिमान स्थापित हो गया है।
हमारे क्षेत्रीय संवाददाता ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए आ रहे हैं, ऐसे में सरकार और जिला प्रशासन उनकी यात्रा को सुचारू और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं करने के लिए लगातार प्रयासरत है। श्रद्धालुओं के अत्यधिक संख्या में पहुंचने के चलते जिला प्रशासन की ओर से यात्रियों को अगस्त्यमुनि और अन्य स्थानों पर रोका जा रहा है। इन ठहराव स्थलों पर तीर्थ यात्रियों के रहने और खाने-पीने का उचित प्रबंधन किया गया है।