उत्तराखंड सरकार ने केंद्र और राज्य की विकास योजनाओं को गांव-गांव तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए नई पहल शुरू की है। अब अपर सचिव स्तर के अधिकारी प्रदेश के 95 विकास खंडों में जाकर योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और गांवों में रात्रि प्रवास कर स्थानीय समस्याओं को समझेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में डबल इंजन सरकार हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। वरिष्ठ अधिकारियों के निरीक्षण से जमीनी हकीकत का पता चलेगा और योजनाएं गांवों की जरूरतों के मुताबिक तैयार होंगी। श्री धामी ने अधिकारियों को विकास कार्यों की समीक्षा, लाभार्थी योजनाओं का सत्यापन और ब्लॉक स्तर की बैठकों में भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं। यह पहल अंत्योदय और गरीब कल्याण के संकल्प को साकार करने की ओर एक ठोस कदम है।
Site Admin | दिसम्बर 11, 2024 12:55 अपराह्न
उत्तराखंड में अपर सचिव स्तर के अधिकारी गांवों में रात्रि प्रवास कर स्थानीय समस्याओं को समझेंगे