प्रदेश में अपराधों पर प्रभावी रोकथाम और सुदृढ़ पुलिसिंग के तहत आम नागरिकों में सुरक्षा का माहौल स्थापित करने के लिए पुलिस अधिकारियों को प्रभावी गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि हर जिले में आपराधिक घटनाओं के हॉटस्पॉट चिन्हित कर थानावार मैपिंग की जाए और प्रभावी गश्त, फुट पेट्रोलिंग और चेकिंग सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर गश्त की जाए। पुलिस महानिदेशक ने सभी थाना और चौकी क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों, बाजारों, शॉपिंग मॉल, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन और पार्क आदि के आसपास हर दिन फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील मार्गों पर गश्त के लिए पर्याप्त संख्या में पेट्रोलिंग वाहन तैनात किए जाएं, इसके अलावा अन्य संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पिकेट लगाई जाए और महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था की जाए।
 
									 
						 
									 
									 
									 
									