उत्तरकाशी के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंदरकोट और रतूड़ी शेरा में पहाड़ी दरकने के चलते भूस्खलन का उपचार कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस कारण यात्रा मार्ग पर जाम की समस्या हो रही है।
इस बीच, प्रदेश में आज मौसम का मिला जुला असर देखने को मिला। राजधानी देहरादून में सुबह के समय धूप खिली रही और दोपहर बाद विभिन्न स्थानों पर मूसलाधार बारिश हुई। राज्य के अन्य हिस्सों में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की ख़बर है।
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार अगले पांच दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।
 
									 
						