उत्तराखंड में हो रही अत्यधिक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कल और परसों राज्य के अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान कुछ स्थानों में तेज बारिश होने का अनुमान भी है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल और परसों राज्य के विभिन्न हिस्सों में बिजली, गरजने और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। विभाग ने इस अवधि के दौरान कहीं-कहीं 50 से 70 किलोमीटर प्रति घण्टा की रफ्तार से तेज आंधी चलने का अनुमान भी जताया है। इस बीच, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज आमतौर पर धूप खिली हुई है। पिछले चौबीस घण्टों में राज्य में सबसे अधिक तापमान रूड़की में चालीस डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Site Admin | जून 3, 2024 6:08 अपराह्न
उत्तराखंड में अगले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावनाः मौसम विभाग
 
						