मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के 7वें कॉमन रिव्यू मिशन की बैठक में भाग लिया। बैठक में मिशन प्रमुख संजय अग्रवाल और अन्य अधिकारियों ने राज्य में संचालित योजनाओं की समीक्षा की।
कॉमन रिव्यू मिशन के तहत राज्य की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए योजनाओं में बदलाव और नीतिगत सुधारों के सुझाव मांगे गए हैं। बैठक में प्रत्येक योजना में कम से कम पांच अभिनव सुझाव देने और योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को दूर करने पर जोर दिया गया।
मुख्य सचिव ने मनरेगा में सेवा क्षेत्र को शामिल करने और वाटरशेड प्रोग्राम में सुधार के सुझाव दिए। यह मिशन 2 मार्च तक चलेगा, जिसमें उत्तराखंड सहित नौ राज्यों का दौरा किया जाएगा।