मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2025 8:59 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली आपदा में क्षतिग्रस्त निजी और सार्वजनिक संपत्ति के आकलन को सात दिन में तैयार करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली आपदा में क्षतिग्रस्त निजी और सार्वजनिक संपत्ति के आकलन को सात दिन में तैयार करने के निर्देश दिए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट आठ विभागों से मिल चुकी है और आकलन तैयार होते ही इसे भारत सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने धराली सहित राज्य के सभी आपदाग्रस्त क्षेत्रों में तात्कालिक सहायता वितरण कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा और नकारात्मक प्रचार से बचने की अपील की।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि धराली में ध्वस्त हुए कल्प केदार देवता मंदिर का पुनर्निर्माण होगा और प्रभावितों का बेहतरीन विस्थापन किया जाएगा। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों में जुटी सरकारी मशीनरी तथा रक्षाबंधन पर भी डटे रहे कार्मिकों की सराहना करते हुए जन सहयोग की अपेक्षा जताई।

 

श्री धामी ने जिलाधिकारी को 108 बेघर परिवारों के लिए रहने, भोजन, दवाइयों और आवश्यक सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था करने के लिये आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने धराली आपदाग्रस्त क्षेत्र के चैनलाइजेशन के लिए आईआईटी रुड़की और अन्य एजेंसियों के जियोलॉजिस्ट की टीम भेजने को कहा।