उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चंपावत जिले के टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दिल्ली से शुरू हुआ यह जत्था कल शाम अपने पहले पड़ाव टनकपुर पहुंचा। इस जत्थे में गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न राज्यों के करीब 50 तीर्थयात्री शामिल हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं।
कोविड-19 महामारी के बाद यह पहली बार है जब उत्तराखंड से कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू हुई है।