मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 12, 2025 11:51 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न योजनाओं के लिए 97 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में पर्यटन, शिक्षा, पेयजल, आपदा प्रबंधन और पेंशन राहत से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के लिए 97 करोड़ 15 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से अल्मोड़ा और देहरादून में विद्यालय भवनों का रखरखाव, धर्मपुर में पेयजल योजना, खटीमा में हैंडपंप स्थापित करने का कार्य तथा बागेश्वर के कपकोट सहित अन्य क्षेत्रों में मंदिरों के पर्यटन विकास संबंधी कार्य किए जाएंगे।
आपदा प्रबंधन के अंतर्गत चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के लिए भी धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके अतिरिक्त, टिहरी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास के लिये भी विशेष वित्तीय सहायता मंजूर की गई है।