मई 15, 2025 10:45 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून में निकाली गई “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा”

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद भारतीय सेना के शौर्य को सम्मान देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राजधानी देहरादून में “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” निकाली गई। इस अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के वीर जवानों ने आतंकवादियों और उनके आकाओं को मुंहतोड़ जवाब दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए श्री धामी ने कहा कि आज भारत किसी भी आतंकवादी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है और अब देश की सीमाओं की सुरक्षा अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक से की जा रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में हर वर्ष ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ मनाने का आह्वान किया।