मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में 50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में नई खेल नीति लागू करने के साथ ही खिलाड़ियों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
श्री धामी ने यह भी कहा कि प्रदेश में खेलों के आयोजन से राज्य की पर्यटन गतिविधियों को भी विस्तार मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ने से रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।