उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में पहले अंतर्राष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन का उद्देश्य विदेश में राज्य की संस्कृति का प्रचार कर उत्तरखंड में निवेश और पर्यटन को बढावा देना है। इस अवसर पर श्री धामी ने कहा कि सम्मेलन के दौरान आयोजित सत्रों में सामने आए विचार और संदेश देश और विदेश में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडी भाइयों और बहनों तक पहुचेंगे। श्री धामी ने इस सम्मेलन को संस्कृति और भावनाओं के जुडाव का एक अनूठा उत्सव बताया। संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 30 प्रवासियों ने उत्तराखंड के कई गांवों को गोद लिया है।
Site Admin | जनवरी 12, 2025 2:12 अपराह्न
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में पहले अंतर्राष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी सम्मेलन का उद्घाटन किया
