उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप, रुड़की के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। इसके तहत सेना के रेजीमेंट मुख्यालय में विशेष अध्ययन केंद्र खोला जाएगा। इस केंद्र से सेना के जवान और अधिकारी अपने परिसर में ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
विश्वविद्यालय ने शहीद सैनिकों की विधवाओं को फीस में छूट देने की योजना भी बनाई है। साथ ही गढ़वाल राइफल्स और कुमाऊं रेजीमेंट के साथ भी ऐसे एमओयू किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
बीईजी कमांडेंट ब्रिगेडियर के. पी. सिंह ने कहा कि यह पहल सैनिकों को शैक्षणिक योग्यता बढ़ाने और सेवा निवृत्ति के बाद कौशल विकास का अवसर देगी।