नैनीताल के एरीज और देहरादून स्थित डीआरडीओ ने देश की भू-आधारित अंतरिक्ष स्थिति जागरूकता क्षमताओं को सुदृढ़ करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।
आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान अनुसंधान संस्थान और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के बीच यह साझेदारी अंतरिक्ष निगरानी प्रणालियों तथा भू-आधारित खगोलशास्त्र के क्षेत्रों में संयुक्त लक्ष्यों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक रणनीतिक पहल है। दोनों संस्थानों की भौगोलिक निकटता से नियमित संपर्क, संसाधनों की सुलभता, तकनीकी आदान-प्रदान व संयुक्त गतिविधियों का समन्वय सहज होगा।