जनवरी 7, 2025 10:34 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड: प्रवासियों से संपर्क के लिए जिलों में तैनात होंगे नोडल अधिकारी

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को प्रवासियों से संपर्क और समन्यव के लिए हर जिले में एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि देश और दुनियाभर से बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड मूल के प्रवासी गांवों को विकास के लिए गोद लेने के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। मुख्य सचिव ने प्रवासियों की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि प्रवासी जिस भी क्षेत्र में गांवों को गोद लेना चाहते हैं, वहां व्यवधान उत्पन्न न किया जाए। प्रवासियों को उनकी इच्छा और रूचि के अनुसार सभी विकल्प दिए जाए। मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन और सम्बन्धित विभागों को प्रवासियों को तकनीकी मार्गदर्शन व अन्य अपेक्षित सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला