प्रदेश के 100 निकायों में आज सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
अंतिम समाचार लिखे जाने तक प्रदेश में लगभग 60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके साथ ही कुल 5 हजार 405 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया है। मतदान के लिए प्रदेश में 1 हजार 515 मतदान केंद्र और 3 हजार 394 बूथ बनाए गए थे।