मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 18, 2024 5:54 अपराह्न

printer

उत्तराखंड: प्रदेश के विभिन्न हिस्सो में सुबह से बारिश का दौर जारी

राज्य के विभिन्न हिस्सों में आज सुबह से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। हल्की बारिश के चलते मैदानी क्षेत्रों में मौसम सुहावना बना है। वहीं, पर्वतीय अंचल में अब सुबह और शाम के समय में हल्की ठण्डक महसूस होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के अनेक आज हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश की संभावना है।

 

विभाग के अनुसार अगले दो दिन राज्य में मौसम आमतौर पर साफ बना रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर छुटपुट बारिश भी हो सकती है।इस बीच, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बारिश और भूस्खलन के कारण विभिन्न स्थानों पर आवाजाही के लिए बार-बार अवरूद्ध हो रहा है। प्रशासन ने मौके पर मलबा हटाने वाली मशीनें तैनात की हैं, जिससे बंद सड़क मार्ग को तत्काल खोलने की कार्यवाही की जा रही है। उधर, सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण रूद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ पैदल यात्रा को रोका गया। हालांकि पूर्वाह्न दस बजे के बाद राष्ट्रीय, राज्य तथा जिला आपदा मोचन बल की देखरेख में सोनप्रयाग से पैदल यात्रा शुरू कर दी गई है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला