उत्तराखण्ड पुलिस में पुलिस आरक्षी, पीएसी सहित आर.आर.बी भर्ती परीक्षा 2024 की तैयारी के लिए चम्पावत पुलिस युवाओं के लिए भर्ती तैयारी पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिले के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि पुलिस लाइन प्रांगण में आयोजित इस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में भर्ती के दौरान होने वाली विभिन्न शारीरिक दक्षता परीक्षाओं और लिखित परीक्षा का पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है। दो पालियों में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के युवा हिस्सा ले रहे हैं।