उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार में नकली नोटों के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमोद डोभाल ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया और एक संदिग्ध गाड़ी को रोकने की कोशिश की।
इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गोली मार दी। पुलिस ने इस कार्रवाई में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, और इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।