उत्तराखंड पुलिस ने शीतकालीन चारधाम यात्रा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए विस्तृत योजना बनाई है। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने यात्रा मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती और आपातकालीन योजनाओं की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाने को भी कहा गया है। इसके लिए संबंधित जिलों में नोडल अधिकारियों को नियुक्त करने, यात्रा मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा।