‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत उत्तराखंड पुलिस ने देश के 17 राज्यों में 290 साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है। प्रदेश के देहरादून और रुद्रपुर के साइबर थाना की 23 टीमों ने 42 दिनों तक यह अभियान चलाया। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने बताया कि पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर ऑपरेशन प्रहार शुरू किया गया। इसमें साइबर पुलिस ने दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और गोवा में एक साथ कार्रवाई की। इसमें साइबर कमांडो भी शामिल रहे। इसके लिए सभी राज्यों की पुलिस से समन्वय भी स्थापित किया गया।
Site Admin | मई 14, 2025 11:11 पूर्वाह्न
उत्तराखंड पुलिस ने देश के 17 राज्यों में 290 साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की