अप्रैल 11, 2025 7:21 अपराह्न

printer

उत्तराखंड पुलिस की श्रद्धालुओं से अपील- हेली टिकट केवल अधिकृत वेबसाइट से ही बुक करें

केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए 31 मई तक सभी हेलीकॉप्टर टिकटों की बुकिंग पूरी तरह से भर चुकी है। इस संबंध में उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये आमजन से अपील की है कि वे हेली टिकट केवल अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से ही बुक करें।

 

पुलिस ने आगाह किया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्स ऐप पर फर्जी वेबसाइटों के ज़रिये टिकट बुक कराने के झांसे में न आएं।

 

ऐसे फर्जीवाड़े से बचने के लिए सतर्कता बरतें और साइबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज करें।