प्रदेश की कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस विभिन्न अभियान चला रही है। पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल, करन सिंह नगन्याल, ने बताया कि प्रदेश में कुछ दिनों से आपराधिक मामले सामने आने के बाद पुलिस द्वारा एक सितंबर से वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा जिन अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है, उन पर ईनाम घोषित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वांछित अपराधियों की ईनामी राशि बढ़ाई जाएगी। श्री नगन्याल ने कहा कि किरायेदारों के सत्यापन कराए जा रहे हैं। जिन भी मकान मालिकों ने किरायेदारों के सत्यापन नहीं कराए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
		Site Admin | सितम्बर 12, 2024 4:38 अपराह्न
उत्तराखंड पुलिस कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए चला रही विभिन्न अभियान
 
		