उत्तराखंड पुलिस और गृह मंत्रालय की भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (14सी) ने दक्षिण एशिया में फर्जी सिम कार्ड भेजने वाले सिम कार्टेल का भंडाफोड़ किया है। उत्तराखंड एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों को फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले एक मास्टरमाइंड को हरिद्वार के मंगलौर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अब तक 20 हजार से अधिक फर्जी सिम कार्ड दक्षिण एशियाई देशों थाईलैंड, कम्बोडिया, म्यांमार के अलावा भारत के कई राज्यों के साइबर ठगों को उपलब्ध कराए हैं। इस व्यक्ति ने मंगलौर थाना क्षेत्र में घर-घर जाकर कई महिलाओं को फर्जी सरकारी स्कीम और कंपनी की ओर से गिफ्ट देने का लालच देकर उनके आवश्यक दस्तावेज व बायोमैट्रिक मशीन पर अंगूठा निशानी लेकर फर्जी तरीके से हजारों सिम कार्ड्स एक्टिवेट किये थे। पुलिस ने मास्टरमाइंड के पास से 1 हजार आठ सौ से अधिक सिम कार्ड्स, दो चेक बुक, पांच मोबाइल व दो बायोमैट्रिक डिवाइस बरामद की हैं।
Site Admin | सितम्बर 30, 2024 6:25 अपराह्न
उत्तराखंड पुलिस और गृह मंत्रालय की भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने दक्षिण एशिया में सिम कार्टेल का भंडाफोड़ किया