उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड का सितंबर महीने में डिजिटल भुगतान 80 प्रतिशत तक पहुंच गया है। यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि डिजिटलीकरण से उपभोक्ताओं के जीवन में सुगमता आयेगी और समय की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता मोबाइल एप्लिकेशन के अलावा विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों जैसे यूपीसीएल की वेबसाइट और भारत बिल पेमेंट से जुड़े माध्यमों से भी डिजिटल भुगतान कर सकते हैं।
Site Admin | अक्टूबर 16, 2024 5:34 अपराह्न
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड का डिजिटल भुगतान 80 प्रतिशत तक पहुंचा
