उत्तराखंड पुलिस की विजिलेंस टीम ने उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के प्रेमनगर देहरादून के लाइनमैन और हेल्पर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एक महिला ने विजिलेंस के टोल फ्री नंबर एक शून्य छह चार पर शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने कहा था कि लाइनमैन शशेंद्र सिंह रावत व उसके साथी प्रमोद जल्दी कनेक्शन लगाने के नाम पर पांच हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। विजिलेंस टीम ने गोपनीय जांच में आरोप सही पाए। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। सतर्कता निदेशक डॉ. वी मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।
Site Admin | मई 8, 2024 7:14 अपराह्न
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया
