उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने आदि कैलाश और ओम पर्वत जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए हेली दर्शन टूर सेवा की शुरूआत की। पहले दिन 12 पर्यटकों ने इस सेवा का लाभ उठाया। इस सेवा का लाभ श्रद्धालु पिथौरागढ़ से ले सकेंगे। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की पहल का उद्देश्य नवंबर से मार्च तक सर्दियों के महीनों के दौरान पर्यटकों को इस क्षेत्र में आने का अवसर प्रदान करना है। इस सेवा का लाभ लेने के लिए अब तक 110 लोगों ने पंजीकरण कराया है। गौरतलब है कि इस पहल से स्थानीय व्यक्तियों को स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे और शीतकाल के दौरान भी इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस सेवा की अधिक जानकारी के लिए श्रद्धालु वेबसाइट- triptotemples.com लॉगइन या 85 10 00 77 51 पर कॉल कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Site Admin | अप्रैल 16, 2024 9:42 अपराह्न
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए हेली दर्शन टूर सेवा की शुरूआत की
