मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 23, 2025 9:17 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड न्यायिक अधिकारियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रविवार का दिन स्वच्छता को समर्पित रहा। इसी कड़ी में चंपावत जिले के लोहाघाट में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत‘‘ अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
अभियान की शुरुआत ऋषवेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से हुई। इसके बाद लोहावती नदी तट और श्मशान घाट की सफाई की गई, जहां झाड़ियों की कटाई कर नदी में जमा कूड़ा-कचरा और पॉलीथीन को नगर पालिका की गाड़ी के माध्यम से निस्तारित किया गया। इस अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी, आईटीबीपी के जवान, नगर पालिका कर्मी, पुलिस बल, व्यापार संघ के कार्यकर्ता, नगर निगम कर्मचारी, पर्यावरण मित्र और स्थानीय नागरिकों ने भागीदारी की।
वहीं, पौड़ी गढ़वाल जिले के सभी न्यायालय परिसरों में कल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में वृहद् स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्वास्थ्य, शिक्षा, नगर पालिका, वन और पुलिस विभाग का सहयोग रहा। जिला न्यायालय परिसर पौड़ी में जिला न्यायाधीश अजय चौधरी ने सभी न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और न्यायालय परिसर में साफ-सफाई का कार्य किया गया। श्रीनगर, कोटद्वार, लैंसडौन और धुमाकोट स्थित बाह्य न्यायालय परिसरों में भी समान रूप से यह अभियान संचालित किया गया।