मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 13, 2024 10:50 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड: नैनीताल जिले के नगर पालिका सभागार में पंजीकृत गाइडों के लिए पर्यटन विभाग ने आयोजित किया सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण शिविर

नैनीताल जिले के नगर पालिका सभागार में मंगलवार को शहर के पंजीकृत गाइडों के लिए पर्यटन विभाग की ओर से सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें 40 गाइड्स ने प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण कराया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्य ने कहा कि यह प्रशिक्षण गाइडों को बेहतर सेवा और आतिथ्य का ज्ञान प्रदान करेगा, जिससे पर्यटकों का अनुभव और भी बेहतर होगा।

 

प्रशिक्षण सत्र के दौरान एसआईएचएम रामनगर के प्राचार्य डॉ. संजय सिंह ने आतिथ्य के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और गाइडों को उनकी भूमिका में सुधार के लिए प्रेरित किया। गाइडों ने भी अपने अनुभव साझा किए और नैनीताल में पर्यटन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला