मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 14, 2024 9:48 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड ने प्राथमिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं: केंद्रीय आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा

केंद्रीय आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत उत्तराखंड द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की है। देहरादून में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि राज्य ने प्राथमिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिसमें आयुर्वेद को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

उत्तराखंड में आयुष क्षेत्र में कई आयुष चिकित्सालयों की स्थापना की योजना है, जिनमें 50 बेड वाले चार आयुष चिकित्सालय शामिल हैं। इस मिशन के तहत दस हजार से अधिक कैंप आयोजित किए गए, जिनमें बुजुर्गों की स्वास्थ्य देखभाल पर ध्यान केंद्रित किया गया।