राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत और नगर निकाय चुनावों की मतदाता संख्या को लेकर कुछ समाचार माध्यमों में प्रकाशित भ्रामक सूचनाओं को खारिज किया है। सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, राहुल कुमार गोयल ने स्पष्ट किया कि लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं की संख्या 84 लाख बताई गई थी, जबकि पंचायत और निकाय चुनावों में 78 लाख मतदाता बताए जाने की जानकारी गलत और भ्रमित करने वाली है।
उन्होंने बताया कि नगर निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए मतदाता सूचियां अलग-अलग तैयार की जाती हैं। वर्तमान में नगर निकायों में लगभग 30 लाख और त्रिस्तरीय पंचायतों में हरिद्वार सहित करीब 56 लाख मतदाता पंजीकृत हैं। इस प्रकार कुल मतदाता संख्या लगभग 86 लाख है, जो लोकसभा और विधानसभा चुनावों की मतदाता संख्या के बराबर है।