जनवरी 16, 2025 9:37 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड: निकाय चुनाव प्रचार ने तेजी पकड़ी

प्रदेश में 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव प्रचार ने तेजी पकड़ ली है। सभी राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता और प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाओं को अपने पक्ष में लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही जनसभाएं, रोड शो और पदयात्रा के जरिये भी चुनाव प्रचार चरम पर है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज ऊधम सिंह नगर और हल्द्वानी में रोड शो करेंगे और चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं कांग्रेस और उत्तराखंड क्रांतिदल और स्वतंत्र उम्मीदवार भी जनसंपर्क कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।