मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 7, 2025 2:12 अपराह्न

printer

उत्तराखंड: धराली और हर्षिल क्षेत्रों में बादल फटने और भूस्‍खलन के तीसरे दिन राहत और बचाव कार्य जारी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली और हर्षिल क्षेत्रों में हुए विनाशकारी बादल फटने और भूस्खलन के बाद बड़े पैमाने पर बचाव और राहत अभियान आज तीसरे दिन भी जारी रहा। सेना, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और नागरिक प्रशासन के कुल 518 जवान बचाव कार्यों में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं, जबकि 814 अतिरिक्त जवान राहत सहायता के लिए तैयार हैं। आज साफ़ मौसम के कारण राहत और बचाव कार्यों में काफ़ी तेज़ी आई है।

 

इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह मातली हेलीपैड पहुंचे और धराली से बचाए गए लोगों से बातचीत की। उन्होंने राहत कार्यों की प्रगति का आकलन करने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की। प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री भेजी जा रही है। आज, हर्षिल में 2,000 भोजन के पैकेट भेजे गए। राहत कार्यों की निगरानी और समन्वय के लिए जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला