देहरादून में मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में नशा विरोधी अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य सचिव ने राजधानी देहरादून के तकनीकी, मेडिकल और उच्च शिक्षण संस्थानों में चल रहे नशा मुक्ति अभियान की स्थिति पर असंतोष जताते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि केवल मुख़बिर की सूचनाओं पर निर्भर न रहते हुए, संबंधित क्षेत्रों में सक्रियता दिखाते हुए अपनाते हुए छापेमारी की जाए। शैक्षणिक संस्थानों और उनके आसपास के रेस्टोरेंट, ढाबों आदि पर औचक निरीक्षण कर संदिग्धों की सैंपलिंग और मेडिकल जांच करने को भी कहा गया है।
मुख्य सचिव ने एनडीपीएस एक्ट के तहत संस्थानों की जिम्मेदारियों को स्पष्ट करते हुए निर्देश दिया कि जो संस्थान नशा विरोधी अभियान में लापरवाही बरतते हैं, उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाए।
Site Admin | जुलाई 16, 2025 9:33 पूर्वाह्न
उत्तराखंड: देहरादून में मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में नशा विरोधी अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई