उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पिछले 12 घंटों से रुकरुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। वहीं बागेश्वर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है, जबकि निचले इलाकों में बादल छाए हुए हैं।
इस बीच, देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले दो दिनों के लिए राज्य के कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट और शेष जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, 9 अगस्त तक राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं। राज्य की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश से नदी-नालों का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है।
उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे से लगा कुज्जन-तिहार ग्रामीण मोटर मार्ग पर मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार जन सुरक्षा के मद्देनजर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को आज से मंगलवार तक चरणबद्ध तरीके से नियंत्रित किया जाएगा। जिला प्रशासन ने सभी वाहन चालकों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय के अनुसार ही अपनी यात्रा की योजना बनाए।