मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 31, 2025 2:00 अपराह्न

printer

उत्तराखंड: देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से कई लोग हुए बीमार

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से कई लोग बीमार हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि विभिन्न दुकानों और गोदामों से कुट्टू का आटा खरीदा गया था।

 

विकास नगर, पटेल नगर और कोतवाली जैसे इलाकों में आटा खरीदने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि जब तक इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक वे इसका सेवन न करें।

   

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कोरोनेशन अस्पताल जाकर मरीजों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने बताया कि आटा सप्लायर की दुकान सील कर दी गई है और सभी संबंधित स्थानों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।