देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल और गांधी हास्पिटल में विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) शुरू हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि जिला चिकित्सालय में एसएनसीयू संचालित होने से सुरक्षित प्रसव हो सकेंगे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राज्य में वर्ष 2025 तक शत् प्रतिशत् संस्थागत प्रसव होंगे।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार किए जा रहे सुधारों को रेखांकित करते हुए डॉक्टर रावत ने कहा कि वर्ष 2027 तक प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य के अस्पतालों में एएनएम, नर्सिंग स्टाफ, पेरामेडिकल, फार्मासिस्ट के सभी पद भर लिए गए हैं। स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जल्द ही रूद्रपुर, बागेश्वर और पिथोरागढ मेडिकल कालेज का शुभारंभ हो जाएगा। डॉक्टर रावत ने बताया कि उत्तराखण्ड पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जो 200 विशेषज्ञ चिकित्सक प्रतिवर्ष अन्य राज्यों को देगा।