मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 13, 2024 1:37 अपराह्न

printer

उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के सदस्यों और पंडा पुजारियों ने शीतकालीन यात्रा की शुरूआत के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कल उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के सदस्यों और पंडा पुजारियों ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा शीतकालीन यात्रा के लिए की गई अभिनव पहल के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतकालीन यात्रा के सफल संचालन के लिए सभी संबंधित संस्थाओं और अधिकारियों को सहयोगी बनना होगा। शीतकालीन यात्रा से राज्य की आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि चारों धामों के शीतकालीन यात्रा स्थलों के आसपास के प्रमुख तीर्थ स्थलों को विकसित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।