मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 25, 2025 1:42 अपराह्न

printer

उत्तराखंड: चमोली में स्थित हेमकुंड साहिब श्रद्धालुओं के लिए औपचारिक रूप से खोला गया

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब आज श्रद्धालुओं के लिए औपचारिक रूप से खोल दिया गया। यह सिख श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा और आध्यात्मिकता का प्रतीक है।

 

इस पवित्र मंदिर के द्वार आज सुबह पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ खोले गए। इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने के लिए लगभग तीन हजार श्रद्धालु एकत्रित हुए थे।

 

दिन की शुरुआत तीर्थयात्रियों के आगमन के साथ हुई जिनका नेतृत्व पांच प्यारे कर रहे थे। इसने यात्रा का आधिकारिक शुभारंभ किया। इसके बाद, गुरुद्वारा परिसर में पहले अरदास (प्रार्थना) का आयोजन किया गया, जिसने पूरे क्षेत्र को एक गहरे आध्यात्मिक वातावरण से भर दिया।

 

यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए स्थानीय प्रशासन और गुरुद्वारा प्रबंध समिति ने व्यापक तैयारियां की थीं, ताकि तीर्थयात्रियों का अनुभव सुखद और सुरक्षित रहे।