चमोली जिले में हेमकुंड साहिब-लोकपाल यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। यात्रा व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के लिए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को 20 मई तक सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हेमकुंड साहिब-लोकपाल यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर आयोजित बैठक में यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया।
उन्होंने पीएमजीएसवाई को गोविंदघाट से पुलना तक सड़क पर मिशन मोड पर सुरक्षात्मक कार्य करने, गड्ढों को भरने और जेसीबी लगाकर सड़क को सुचारू करने को कहा। इसके अलावा जिलाधिकारी ने जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था और विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए।
Site Admin | मई 15, 2025 10:52 पूर्वाह्न
उत्तराखंड: चमोली जिले में हेमकुंड साहिब-लोकपाल यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में